राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने विराट का सिर थपथपा कर दी विदाई
राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े में शामिल विशेष घोड़ा 'विराट' आज रिटायर हो गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विराट का सिर थपथपा कर उसे विदा किया।
बता दे की विराट 10 से ज्यादा गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो चुका है.
'विराट' को राष्ट्रपति अंगरक्षक के चार्जर के तौर पर भारतीय सेना ने विशेष सम्मान दिया है।
बता दे कि विराट को अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमनडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है।
साथ ही विराट यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाला राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े का पहला घोड़ा है।
विराट को उसकी निस्वार्थ और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि
विराट को पिछले 13 सालों से भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ ही मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को औपचारिक परेडों में अनुग्रह और गरिमा के साथ एस्कॉर्ट करने का गौरव प्राप्त है।
परेड के दौरान विराट को सबसे भरोसेमंद घोड़ा माना जाता है।
राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े में शामिल यह घोड़ा 2003 में हेमपुर के रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल एंड डिपो से 3 साल की उम्र में यहां लाया गया था
और जल्द ही सबकी आंखों का तारा बन गया. होनोवेरियन नस्ल का यह घोड़ा अनुशासित और आकर्षक कदकाठी का है।
एक अधिकारी द्वारा विराट को लेकर बताया गया कि 2021 में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान घोड़े ने अपने बुढ़ापे के बावजूद असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था।
बता दे कि विराट को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी की औपचारिक परेडों में अनुग्रह और गरिमा के साथ एस्कॉर्ट करने का गौरव प्राप्त है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News